आदिबदरी नगर पंचायत में शामिल होंगे 31 गांव

चमोली। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो चमोली जिले की आदिबदरी नगर पंचायत के रूप में जल्द अस्तित्व में आएगी। इस नगर पंचायत में आदिबदरी तहसील के 31 राजस्व गांवों के शामिल होने की संभावना है। जिसके लिए शासन ने राजस्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर राजस्व विभाग इन दिनों कार्रवाई करने में जुटा है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में नवंबर 2021 में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आदिबदरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस घोषणा पर अब कार्रवाई शुरू हुई है। बता दें कि इसी साल अक्तूबर-नवंबर में नगर निकायों के चुनाव होंने हैं। जिसके चलते घोषित आदिबदरी नगर पंचायत को मूल स्वरूप में लाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। प्रभारी राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद का कहना है कि शासन से मिले पत्र में नगर पंचायत में शामिल होने वाले 31 के आसपास गांवों की सूची मिली है। जिनके अनापत्ति प्रमाण पत्र शासन को भेजे जाने हैं। कुछ गांवों की अनापत्ति मिल चुकी है। जबकि अन्य की ली जा रही है। अन्य कार्रवाई शासन से मिलने वाले अग्रिम निर्देशों के बाद होगी।