उत्तरकाशी और न्यार पैंथर की टीम ने जीता मैच
श्रीनगर गढ़वाल। सीडीएस स्व. बिपिन रावत स्टेडियम में सोमवार को गढ़वाल क्रिकेट लीग का पहला मैच गैरसैण और उत्तरकाशी की टीम के बीच खेला गया। गैरसैण की टीम ने पहले खेलकर 20 ओवर में 135 रन बनाए। गैरसैण की टीम के लिए देवेंद्र रावत ने 41 और विकास मैठानी ने 32 रन का योगदान दिया। उत्तरकाशी की टीम से करण साही ने 3 और अंबुज कोठारी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरकाशी की टीम 19 ओवर में 136 रन बनाए। उत्तरकाशी की टीम के लिए पूर्ववंश ध्रुव ने 46 और दिलबाग ने 31 रन बनाए। गैरसैण के लिए विकास मैठानी और मोहित 1-1 विकेट लिया। उत्तरकाशी की टीम ने यह मैच जीता। मैन ऑफ द मैच करण शाही रहे। दूसरा मैच केदारनाथ और न्यार पैंथर के बीच खेला गया। न्यार पहले खेलकर 18 ओवर में 163 रन बनाए। न्यार पैंथर टीम के लिए रोहित ने 68 और शुभम चौहान ने 53 रन का योगदान दिया। केदारनाथ की टीम के लिए जयंत सुष्मित ने 3 विकेट लिए। केदारनाथ की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर 18 ओवर में 106 रन बनाए। केदारनाथ टीम के लिए सैंपी ने 33 रन बनाए। न्यार पैंथर के लिए शुभम चौहान और प्रदीप कार्की ने 2-2 विकेट लिया। न्यार पैंथर ने 57 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शुभम चौहान रहे।