02/01/2023
गढ़वाल विवि के सांख्यिकी विभाग में मिला कोबरा

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित सांख्यिकी विभाग में कोबरा सांप मिलने से हडकंप मच गया। किसी तरह प्रयास करने बाद कोबरा को विभाग से भगाया गया। गनीमत यह रही कि इन दिनों गढ़वाल विवि में छुट्टियां पड़ी होने के कारण विभाग में छात्र-छात्राएं नहीं थे। जिसके चलते विभागों में छात्रों की आवाजाही नहीं हो रही है। इनवायरमेंट साइंस के पीएचडी स्कॉलर अक्षय सैनी ने बताया कि अपने विभाग के लिए जाते समय सांख्यिकी विभाग में कोबरा सांप दिखाई दिया। कोबरा दिखने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद उसे भगाने की कोशिश की गई, लेकिन वह विभाग के एक कक्ष में जा घुसा। जिसके बाद कक्ष में फिनाइल का छिड़काव करने के बाद वह वहां से निकलकर फिर झांडियों में जा घुसा।