एनएसएस शिविर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

विकासनगर। शिक्षण संस्थानों के एनएसएस शिविरों में इन दिनों स्वयं सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संदेश देने के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों का मन मोह रहे हैं। शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। शिविर के उद्घाटन पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुबोध गोयल ने कहा कि एनएसएस छात्रों को अनुशासित जीवन जीने की सीख देता है। इसके साथ ही एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सामाजिक सहभागिता की भावना पैदा होती है। दूसरी ओर आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज के शिविर के तहत शनिवार को ईट राइट इंडिया मूवमेंट कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. नरेश प्रकाश राणा और डॉ. नरदेव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ भोजन बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी। बताया कि संतुलित आहार ही स्वस्थ रहने का मुख्य आधार है। इस दौरान विभा, पीतांबर सिंह तोमर, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन तोमर, मोहित, अरविंद, बचन सिंह, काजल, स्मिता, दिव्या आदि मौजूद रहे।