अल्मोड़ा: स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वीपीकेएएस हवालबाग में किसान दिवस का आयोजन

अल्मोड़ा। 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाकृअनुप वीपीकेएएस अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग में 23 दिसंबर को किसान दिवस का आयोजन किया गया। यह विशेष दिन किसानों के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल मनाया जाता है। इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गयाए जिसमें अनुसूचित जाति उप योजनाएं, अखिल भारतीय मशरूम शोध परियोजना और एनएमएसएचई 2 के तहत गोद लिए गए गांवों के 50 किसानों को प्याज और लहसुन की वैज्ञानिक खेती के महत्व और लाभों के बारे में प्रोत्साहित किया गया। मशरूम दिवस पर मशरूम की खेती और इसके उत्पादों पर व्याख्यान भी आयोजित किए गए। वैज्ञानिक कृषक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों और किसानों ने खेती के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान साझा किया। किसानों ने खेती में अपने अनुभवों और समस्याओं को साझा किया और वैज्ञानिकों को नई तकनीकों को अपनाते हुए उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया। निदेशकए भाकृअनुप वीपीकेएएस ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। किसानों के बीच प्याज के पौधे और छोटे औज़ार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ बी एम पांडेय, एन के हेडाऊ और के के मिश्रा ने किया।