
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में चौरास पुल के समीप गुरुवार प्रात: के समय एक सीमेंट से भरा ट्रक (सीमेंट कैप्सूल) हाईवे पर पलट गया। जिससे हाईवे पर आवाजाही प्रभावित रही। इसके कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण में भी दिक्कतें आई। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक ठीक है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की गई है। कहा रात के समय क्रेन से ट्रक को उठा दिया जाएगा।