कंटेनर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत

विकासनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह कंटेनर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे किसी ने थाने में सूचना दी कि एक कंटेनर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी है और मोटर साइकिल सवार सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर चीता कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कंटेनर की टक्कर से सड़क पर पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विनोद उनियाल (42 वर्ष) पुत्र कारेश्वर उनियाल निवासी भगवानपुर राजावाला थाना सेलाकुई के तौर पर हुई है। मृतक जेबीआईटी शंकरपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, जो सुबह अपनी ड्यूटी जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद सड़क पर गोबर से बचने के चक्कर में कंटेनर की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।