टनकपुर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

चम्पावत। टनकपुर में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से सुबह के समय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दिन भर बिजली की आंख मिचौली हो रही है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, बैंकों में काम प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी अनिल चौधरी, अजय गुरुरानी, सौरभ खर्कवाल, प्रकाश चंद्र चौड़ाकोटी, दीपक भट्ट, नीरज भट्ट, नितिन मंगला, बसंत जोशी, हेमंत जोशी, जगदीश जुकरिया आदि का कहना है कि सुबह और शाम के समय बिजली कटौती होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर ऊर्जा निगम के अपर सहायक अभियंता मयंक भट्ट ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान शट डाउन लेने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!