
ऋषिकेश। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के घोषित नतीजों में कांग्रेस को मिली जीत पर ऋषिकेश के कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की। गुरुवार दोपहर हिमाचल प्रदेश के विस चुनाव के परिणाम में बहुमत के करीब पहुंचते ही ऋषिकेश में पार्टी कार्यालय में एकत्रित कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। पार्टी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमला प्रसाद भट्ट ने कहा कि हिमाचल की जीत कांग्रेसियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करते तो युवाओं के सपनों से खेलने वाली भाजपा सरकार पुनः सत्ता में काबिज नहीं हो पाती। अब विधानसभा चुनावों की हार का बदला नगर निकाय के चुनावों में लिया जाएगा। पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ेगी। मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, राकेश सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, गुरविंदर सिंह, भगवान सिंह पंवार, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत आदि मौजूद रहे।
