28/11/2022
चमोली में इस बार आंवले का बम्पर उत्पादन
चमोली। चमोली के जंगल और उद्यानों में इस बार आंवले का बम्पर उत्पादन हुआ है। पिछले वर्ष उत्पादित आंवलों की अपेक्षा इस बार 30 फीसदी अधिक आंवले के उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने माना है कि इस बार आंवले जंगलों और उद्यानों में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक उत्पादित हुआ हैं। हालांकि अभी सर्वेक्षण का कार्य जारी है। जिले में औसतन 70 मीट्रिक टन आंवला उत्पादित होता है। पहाड़ का छोटे आकार का आंवला स्वाद और औषधीय गुणों से युक्त होता है। वैद्य जगदीश प्रसाद उपाध्याय बताते हैं कि उत्तराखंड के जंगलों में स्वत: और स्वाभाविक रूप से उगे आंवले स्वाद के अलावा औषधीय दृष्टि से भी सबसे अधिक गुणकारी है। इसका रस, अचार के अलावा इन आंवलों को सुखा कर इनके चूर्ण से बनी औषधि अनेक बीमारियों के निदान में रामबाण है।