युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हवाई फायरिंग
रुड़की। छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। कस्बे में काफी समय से युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई की बात सामने आ चुकी है। पूर्व में भी खेड़ा जट्ट गांव में कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी थी। कस्बे के लोगों का कहना है कि बाइक पर कुछ युवक कस्बे में घूमते रहते हैं। जिनसे ग्रामीण परेशान आ चुके हैं। कस्बे के लोगों ने पुलिस से इस पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। शनिवार की शाम को राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज के मैदान के पीछे माइनर की पटरी पर युवकों के दो गुटों के बीच किसी मामले को लेकर हवाई फायरिंग हुई। फायरिंग की आवाज सुनकर सामने ही स्थित चौकी पर तैनात सिपाही युवकों को पकड़ने के लिए भागे। पुलिस को आता देख युवक हाथों में लाठी-डंडे और हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए। युवकों की संख्या दस से ज्यादा बताई जा रही है। दो से तीन हवाई फायरिंग होने की भी बात प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताई गई। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि कस्बे में बवाल करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उत्पात मचाने वाले युवकों की सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश की जा रही है।