भिरुड़ी पर्व पर विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की मांग

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में जौनसार बावर में बूढ़ी दीपावली के तहत भिरुड़ी पर्व पर विवेकाधीन अवकाश घोषित किए जाने की मांग छात्रों ने की है। इस आशय का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि बूढ़ी दीपावली का पर्व जनजाति क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्वों में शुमार है। इस पर्व को मनाने के लिए दूसरे प्रांतों में रहने वाले स्थानीय लोग भी अपने गांव आते हैं। बुधवार को छात्रों ने बताया कि इन दिनों जौनसार बावर में बूढ़ी दीपावली का जश्न शुरू हो गया है। पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अध्ययनरत अस्सी प्रतिशत छात्र-छात्राएं जौनसार बावर क्षेत्र के हैं। लेकिन महाविद्यालय में अवकाश नहीं होने के कारण बूढ़ी दीपावली मनाने के लिए छात्र अपने गांवों को नहीं जा सकते हैं। जबकि इन दिनों सभी प्रवासी भी अपने गांवों की ओर लौटे हैं। ऐसे में समय में त्योहार में शरीक होने से नाते रिश्तेदारों से भी मुलाकात होती है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से भी रूबरू होती है। छात्रों ने कहा कि स्थानीय संस्कृति और छात्रों की भावनाओं को देखते हुए महाविद्यालय में पांच दिवसीय दीपावली पर्व के दौरान भिरुड़ी पर्व के दिन विवेकाधीन अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। जिससे जौनसार बावर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पर्व मनाने अपने गांवों को पहुंच सके। ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी चौहान, दजवीर राणा, नरेश, पायल यादव, रोहित राणा आदि शामिल रहे।