ट्रक के नीचे लेटी वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत
काशीपुर। बैंक के बाहर खड़े एक ट्रक के नीचे लेटी विक्षिप्त महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। गांव बाजपुर निवासी शाहजहां (60) मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही थी। रविवार को वह दोराहा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे लेट गई। उसके काफी देर ट्रक के नीचे से बाहर नहीं निकलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. तैयब ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि संदिग्ध हालात में महिला की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।