महिला हेड कांस्टेबल के बंद घर में चोरी
विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेलाकुई में चोरों ने पुलिस हेड कांस्टेबल के घर को निशाना बनाया। चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर घर को खंगाला है। चोरों ने घर में रखी एक एलईडी टीवी और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते गये चालीस से अधिक मेडल चोरी किए हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद कृष्ण बहादुर थापा मार्ग सेलाकुई निवासी हरि बहादुर थापा ने सेलाकुई पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनकी बेटी शारदा थापा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। शारदा थापा खेल जगत से जुड़ी हैं। एक सप्ताह से घर से बाहर गई हुई थीं जिसके चलते घर पर ताले लगे हुए हैं। 14 नवंबर को करीब दस बजे बेटी के घर की देखभाल करने गये तो घर के ताले टूटे मिले। घर की दीवार पर लगा एलईडी टीवी और बेटी की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते गये चालीस मेडल पर हाथ साफ कर दिया। इस सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मामले में सेलाकुई थाने के एसआई मंशूर अली ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। चोरों की तलाश की जा रही है। घर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बताया कि हाल के दिनों में जेल से छूट कर आये आपराधिक प्रवृत्ति के संदिग्ध लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है। बताया कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।