शराब ठेके पर मारपीट का वीडियो वायरल

देहरादून। प्रेमनगर स्थित शराब ठेके के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना रविवार रात की बताई जा रहा है। इसमें एक युवक कह रहा है कि वह ठेके पर शराब लेने आया तो तय मूल्य से चालीस रुपये अधिक लिए गए। आरोप है कि विरोध करने पर ठेका कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। वीडियो पर ओवर रेटिंग को लेकर कई अन्य लोगों पर कमेंट करते हुए ठेका कर्मचारियों पर सवाल उठा रहे हैं। प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।