आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की हुई समीक्षा बैठक

एक बूथ 10 यूथ के फार्मूले के साथ करेंगे संगठन विस्तार: भट्ट

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आम आदमी पार्टी के टिहरी जिले के प्रभारी हिम्मत सिंह बिष्ट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बिष्ट ने संगठन विस्तार और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि शीघ्र देवप्रयाग विधानसभा में 1 बूथ 10 यूथ के फार्मूले के साथ संगठन विस्तार करेंगे। बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ शाह ने रेलवे में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, सैनिक प्रकोष्ठ के मनमोहन सेमवाल ने देवप्रयाग क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खुलवाने को लेकर, हरदेव कुमार ने कड़ाकोट पट्टी की सड़कों की दुर्दशा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। जिला प्रभारी हिम्मत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर क्षेत्र के मुद्दों को उठाने पर जोर देने को कहा। साथ ही साफ सुथरे चरित्र और दूसरी पार्टियों में उपेक्षित कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी में जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष विजय असवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र भानु तिवाड़ी, ग्राम प्रधान सेंद्री मंगशीर शाह ने विचार रखे।