ट्रक और लोडर की टक्कर में बच्चे की मौत, आठ घायल
विकासनगर। लांघा रोड पर इंडस्ट्री एरिया में एक लोडर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे लांघा रोड पर इंडस्ट्री एरिया के समीप एक लोडर और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। इसमें पिकअप में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में भर्ती कराया। यहां परवेज (13) पुत्र नसीम निवासी जीवनगढ़ की हालत गंभीर होने पर उसे श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान परवेज की मौत हो गयी। जबकि लोडर में सवार अन्य आठ लोगों में चालक राशिद अहमद पुत्र लियाकत, रईस पुत्र लियाकत, नमिला पुत्री शमशाद, शिफा पुत्री नइम, जरीन पुत्री नईम, समा पुत्र इदरीश व रेशमा पुत्र लियाकत निवासीगण जीवनगढ़ को गंभीर चोटें आयी है। घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि परवेज के शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया कि ट्रक व लोडर को कब्जे में ले लिया है। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।