ढाबे पर हुई फायरिंग में राज गहराया

रुड़की। एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर एक ढाबे में फायरिंग के मामले में पुलिस अभी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ढाबा स्वामी ने कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर कुछ संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। कोतवाली के निकट बने फ्लाईओवर के नीचे एपीजे अब्दुल कलाम चौक के एक ढाबे पर गुरुवार रात फायरिंग का मामला सामने आया था। गोलियों की आवाज से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी। इसके चलते लोगों ने बाहरी बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। अगले दिन फॉरेंसिक दल ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की थी। पुलिस मामले की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है। लेकिन इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है। ढाबा स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ संदिग्धों के नाम दिए हैं। संदेह जाहिर किया कि इन्हीं लोगों ने ढाबे पर फायरिंग कर उन पर जानलेवा हमला किया। बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से ढाबा चला रहा है। फ्लाईओवर बनने के बाद उसका ढाबा फ्लाईओवर के नीचे आ गया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!