प्रापर्टी डीलर से तमंचा, कारतूस और कैश बरामद, कार सीज

हल्द्वानी। बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से तमंचा, दो जिंदा कारतूस और कैश बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार सीज कर दी है। सर्राफा कारोबारी पर फायर झोंकने के बाद से पुलिस ने संदिग्धों से कड़ी पूछताछ और अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया है। अभियान के तहत शनिवार रात कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान तिकोनिया चौराहे के पास तेज रफ्तार कार यूके 04 एजे 1763 को रोका गया। पूछताछ करने पर कार चालक ने अपने आप को घनश्याम सुयाल निवासी पनियाली देवला कटघरिया मुखानी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करता है। उससे 65 हजार 200 रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। अभियान में एसआई संजीत राठौर, अशोक जोशी, मोहम्मद अजहर, मुजम्मिल शामिल रहे।