पुलिस के हत्थे चढ़े सरिया चोर

नई टिहरी। देवप्रयाग के पट्टी पालकोट के भटगांव में चालीस हजार की सरिया चोरी के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय चोर दोबारा चोरी का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों को चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। देवप्रयाग के पालकोट पट्टी के भटगांव में बीती 25 अक्टूबर रात करीब 40 हजार रुपये कीमत की 6 कुंटल सरिया चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। बीते एक नवंबर को चोरों ने दोबारा भुटली गांव में सरिया चोरी करने का प्रयास किया। जिसमे ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि थाने मे कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने भटगांव में भी सरिया चोरी की बात कबूल की। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सरिया बरामद किया। मामले में पुलिस ने प्रवीण बिष्ट पुत्र जबर सिंह छोलगांव खास पट्टी, जाखणीधार तथा विजय नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी धोलंगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ में चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया। पुलिस क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदातों के मामलों में अभियुक्त से सुराग ले रही है।

शेयर करें..