19/10/2022
गोविंदपुरी कालोनी में आए अजगर को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार। वन्य जीवों के साथ सांप आदि रेंगने वाले जीवों के रिहाईशी इलाकों में आने की सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों शहर के कई इलाकों में घरों में जहरीले सांप आने की घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग के कर्मचारी शहरी क्षेत्र में निकलने वाले जहरीले सांपों को पकड़ कर जंगलों में छोड़ रहे हैं। मंगलवार को मध्य हरिद्वार स्थित गोविंदपुरी कालोनी में खाली प्लाट में अजगर पहुंच गया है। कई फीट लंबे अजगर को रेंगते देख कालोनीवासियों ने वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।