प्रतापनगर के पीआरडी जवानों ने की डयूटी देने की मांग

नई टिहरी।  प्रतापनगर ब्लॉक के पीआरडी प्रशिक्षित जवानों को नियुक्ति (डयूटी) न मिलने से प्रशिक्षित जवानों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है। दीपावली त्योहार के चलते प्रशिक्षितों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है। जवानों से प्रशासन से अन्य ब्लॉक के जवानों की भांति उन्हें भी डयूटी पर तैनात किए जाने की मांग की है। प्रतापनगर क्षेत्र के पीआरडी जवानों को ड्यूटी न मिलने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जवान सत्यानन्द भट्ट, विजेंद्र सेमवाल, पूर्णानन्द, जीवानन्द डिमरी, जमना प्रसाद, शशी लाल, सुनील लाल आदि का कहना है कि वह वर्षों से चार धाम यात्रा से लेकर चुनाव ड्यूटी, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अस्पतालों, बैंक, बोर्ड परीक्षाओं एवं ब्लाक में ड्यूटी देते आ रहे हैं। लेकिन बीते दो माह से उन्हें डयूटी नहीं मिल पाई है। जबकि अन्य ब्लॉकों में पीआरडी के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में दो पीआरडी जवानों के अतिरिक्त अन्य को काम न मिलने से वह बेरोजगारी की लाईन पर खड़े हो गए हैं। कहा कि काम न मिलने के कारण उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से प्रतापनगर के पीआरडी जवानों को भी अन्य ब्लॉकों के जवानों की तरह ड्यूटी देने की मांग की है।

शेयर करें..