28 अक्तूबर से शुरू होगा उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र

रुड़की। उत्तम शुगर मिल के पेराई सत्र  को लेकर मिल प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। अगर मौसम अनुकूल न रहा तो यह तिथि नवंबर के पहले सप्ताह तक के लिए बढ़ाई जा सकती है। उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र 28 अक्तूबर से शुरू करने के लिए मुहूर्त भी निकाला जा चुका है। मिल प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यार्ड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है। मिल में गन्ना लेकर जाने वाले किसानों को अक्सर शिकायत रहती है कि यार्ड में उनको वह सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं जिसके वह हकदार हैं। किसानों का यह भी कहना है कि यार्ड में रास्ते को दुरुस्त नहीं कराया जाता है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भैंसा बुग्गी में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को और अधिक कठिनाई उठानी पड़ती है। पिछले दिनों हुई क्षेत्र में लगातार बारिश ने यार्ड में भी पानी भर गया था। मिल प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से यार्ड से पानी निकलवाने का कार्य शुरू कराया गया है।
शुगर मिल के जनसंपर्क अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पेरई सत्र के लिए 28 अक्टूबर का मुहूर्त निकाला गया है। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया कि यदि मौसम अनुकूल नहीं रहा तो पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। गन्ना समिति की चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संचालक मंडल दल के सदस्य सुशील राठी ने बताया कि किसानों को समिति की ओर से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। समिति ने पूरी तरह से होमवर्क कर लिया है। पेराई सत्र शुरू होने से तीन दिन पूर्व सभी किसानों के पास समिति द्वारा पर्चियां पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!