फंदे पर लटका मिला फैक्ट्री कर्मी का शव

रुड़की। फैक्ट्रीकर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी से परेशान आकर फैक्ट्रीकर्मी ने आत्महत्या की है। फैक्ट्रीकर्मी मूलरूप से भदोही, उत्तर प्रदेश का निवासी था। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर निवासी राहुल (20) रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मचारी था। राहुल के पिता मुंबई में काम करते हैं। सुबह आसपास के लोगों से सूचना मिली की राहुल कमरे से बाहर नहीं निकला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह कमरा खुलवाया और अंदर देखा तो राहुल का शव फांसी के फंदे पर लटका है। पुलिस ने राहुल के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर कुछ रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


error: Share this page as it is...!!!!