
नई टिहरी। विहिप और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर टिहरी बांध की झील में गंदगी प्रवाहित करने वाले कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि टिहरी बांध की झील में पर्यटन विभाग की फ्लोटिंग हट्स सहित अन्य परिसम्पतियों का संचालन दिल्ली की एक कंपनी कर रही है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फ्लोटिंग हट्स, मरीना रेस्टोरेंट आदि परिसंपत्तियों की गंदगी सीधे झील में प्रभावित की जा रही है, जिससे हिन्दूओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंच रही है। विहिप के जिला मंत्री यशपाल सजवाण ने कहा कि टिहरी झील का पानी टिहरी नगर के साथ आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में पीने के लिये सप्लाई होता है, जिससे कारण टिहरी नगर व अन्य क्षेत्रों के लोग टिहरी झील का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कंपनी को दी गई सभी परिसंपत्तियों की लीज तत्काल रद्द करने के साथ कार्रवाई की मांग की है। सजवाण ने झील के किनारे बने सभी होटलों की भी जांच की मांग भी की है।