10 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

नई टिहरी। जिला प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीएम से उक्त मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मनरेगा योजना सहित अन्य विकास कार्यों को करवाने में ग्राम प्रधानों के सम्मुख कई प्रकार की समस्याएं आ रही है। ग्राम प्रधानों द्वारा पूर्व में भी समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने डीएम से मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों के बिलों के भुगतान समय पर करने, मनरेगा कार्डधारकों को सौ दिन का रोजगार देने, सभी विकास खंडों में तीन वर्ष से अधिक सेवा दे चुके कर्मचारियों का स्थानांतरण करने, बीडीसी बैठकों में रेखीय विभागों के विभागाध्यक्ष के स्वयं उपस्थित होने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बंद पड़े पोर्टल को शीघ्र शुरु किये जाने सहित दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है। कहा मनरेगा कार्यों का भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों को श्रमिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। ज्ञापन देने वालों में गब्बर सिंह नेगी, संदीप रावत, देवचंद रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य मान सिंह, विकास जोशी, सूरज राणा, गंभीर सिंह आदि मौजूद थे।