परीक्षा केंद्र हल्द्वानी बनाने पर बेरोजगारों में आक्रोश

पिथौरागढ़। केंद्रीय परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र पिथौरागढ़ न बनाने पर युवाओं ने आक्रोश जताया है। युवाओं ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार हल्द्वानी व देहरादून सहित अन्य जनपदों की भांति पहाड़ी जनपद पिथौरागढ़ को स्थाई केंद्र नहीं बना पा रही है। पिथौरागढ़ में यूजीसी नेट की परीक्षा का केंद्र हल्द्वानी बनाने पर युवाओं ने आक्रोश जताया है। बेरोजगार संगठन के सदस्य हिमांशु जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र न बनाकर युवाओं का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न कर रही है। यूपीएससी, एसएससी, समूह ग सहित अन्य परीक्षाओं का केंद्र हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून बनाया जा रहा है। इससे बेरोजगारों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। युवतियों को परिजनों को भी साथ ले जाना पड़ता है। केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं से परीक्षा फार्म में रुपये वसूल रही है पर स्थानीय जनपद में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा रहा है। तीन दिन से पिथौरागढ़ से हल्द्वानी, टनकपुर सड़क बंद चल रही है और युवाओं को आज यूजीसी नेट की परीक्षा देनी है। स्थानीय जनपद में केंद्रीय व राज्य स्तरीय परीक्षा होने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी।