रूम टू रीड संस्था ने की छात्राओं हेतु निशुल्क ट्यूशन शुरू

ऋषिकेश। रूम टू रीड संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत निशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था की है। इसमें कक्षा 9 की छात्राओं को गणित और अंग्रेजी विषय का पढ़ाया जाएगा। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में रूम टू रीड संस्था ने कक्षा की 62 छात्राओं के लिए निशुल्क टयूशन शुरू की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण बालिकाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। शिक्षक अभिभावक संघ के सचिव अजय राजपूत ने गरीब बालिकाओं को लाभान्वित किये जाने पर विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। मौके पर माजिद अली, फुरकान अहमद, अनीश अहमद, विद्यालय प्रधानाचार्य इमदादुल अंसारी, रूम टू रीड की सोशल मोबिलाइजर अनुपमा सैनी, अंग्रेजी अध्यापिका प्रीति वर्मा, शिखा नेगी, जोया परवीन, मनीषा पंवार, दीपिका गोसाई, अंजलि रौथान, आरुषि थापा, आरुषि कृषाली आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!