भाजपा ने घंटाघर पर लगवाए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल

देहरादून। भाजपा आंबेडकर नगर मंडल ने सेवा पखवाड़े के तहत ‘वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत घंटाघर पर महिला समूहों की ओर से स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर रोड विधायक खजान दास ने किया। विधायक खजान दास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। दो अक्तूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वोकल फॉर लोकल भी केंद्र सरकार की योजना की है। इसके तहत देश को आत्मनिर्भर और आर्थिक सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को जो सपना देखा है, उसे साकार करना है। महिलाओं की ओर से लगाए स्टॉल में बेकरी उत्पाद, जूस, अगरबत्ती, मशले, मंडवा बिस्कुट, शहद और दीवाली की लड़ियां रखी गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री विपिन खंडूरी, अरुण खरबंदा, कमला रावत, मंजु चौहान, कमलप्रीत कौर, विमला गौड़, अनीता गर्ग, मनोज जाटव, देवेंद्र पाल मोंटी, पवन त्रिपाठी, रितु मित्रा, लव अग्रवाल, राजकुमार प्रजापति, गिरीश आनंद, ऋषभ पाल, विमला, कमला रावत, मंजू चौहान, भाग सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।