सेलाकुई में चोरों ने एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल की दुकान पर धावा बोला
विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत राजावाला रोड पर चोरों ने एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल की दुकान में धावा बोला। चोरों ने दुकानों ताले चटकाकर और शटल तोडकर लाखों रुपये का सामान और त्रेपन हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। सेलाकुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमेरों की फुटेज खंगाली। दुकान के संचालकों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर रात्रि करीब पौने बारह बजे चोरों ने राजावाला रोड स्थित रिदेश इलेक्ट्रिकल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की। चोरों ने दुकान में रखे बीस बंडल केबिल वायर, चार इंडेक्शन चूल्हे, मिक्सी, टूल मशीन, एलईडी बल्ब सहित करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया ,जबकि हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़ कर चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 53 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार सुबह को जब दोनों दुकानों के संचालक अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानों में चोरी होने की जानकारी मिली। घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी गई। दुकान संचालकों की तहरीर पर मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाली। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों की तलाश शुरु कर दी है। संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों में कुछ चेहरे सामने आये हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी है। कहा कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।