पैठाणी थाना क्षेत्र से तीन महिलाएं लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी

पौड़ी। पौड़ी जिले की थाना पैठाणी से तीन महिलाएं घर से अचानक लापता हो गई हैं। तीनों महिलाएं अलग-अलग गांव की हैं और अलग तिथियों से घर से लापता हुई हैं। थाना पैठाणी में महिलाओं के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद महिलाओं का कोई पता नहीं चला। परिजनों के गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने महिलाओं की खोजनबीन शुरू कर दी है। पैठाणी थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया है कि थाना क्षेत्र से अलग-अलग दिन अभी तक तीन महिलाएं घर से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक गांव सौठी पट्टी ढाईज्यूली तहसील चाकीसैंण निवासी अंजू देवी 27 साल बीते 10 अगस्त को घर से घास लेने के निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। अंजू मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है । जबकि बीते 4 सितंबर को गडोली निवासी अन्नपूर्णा उर्फ रिया देवी पत्नी दिलबर सिंह, 22 साल भी अचानक घर से कहीं चली गई थी। वहीं 23 सितम्बर को गडोली पैठाणी निवासी ललिता देवी भी बिना बताए घर से निकल गई। ललिता देवी की गुमशुगदी परिजनों ने थाने में 24 सितंबर को लिखवाई है। थानाध्यक्ष रमोला ने बताया कि तीनों महिलाओं की पुलिस खोजबीन में जुटी है। इसके लिए अलग-अलग टीम काम कर ही है।


error: Share this page as it is...!!!!