
मुंबई,(आरएनएस)। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। अब अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने समन भेजा है। अनुराग को एक अक्टूबर को उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में पूछताछ के लिए पहुंचना है।
हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलीं और यौन शोषण के आरोपित अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले भी उपस्थित थे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है ।आठवले ने कहा कि पायल घोष को सुरक्षा दिए जाने के लिए गृहमंत्री से बात करने का भी आश्वासन राज्यपाल ने दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कश्यप पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं घोष ने एक पोस्ट के जरिए मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगी थी। घोष का दावा था कि यह वारदात साल 2014-2015 की है।
वहीं कश्यप ने घोष के जरिए लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए बोला था, क्या बात है , इतना वक्त ले लिया मुझे चुप करवाने के प्रयास में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की महिला होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। कुछ तो मर्यादा रखिए मैडम। सिर्फ यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।