दिल्ली रूट पर बसों के संचालन के बाद देहरादून के लिए तीन बसों को किया नियमित

उत्तराखंड परिवहन निगम ने आज से इस रूट पर तीन बसों का संचालन शुरू कर दिया है पहली बस सुबह 7:00 बजे हल्द्वानी बस अड्डे से रवाना हुई है और दूसरी बात 8:30 बजे और तीसरी बस रात को 8:30 बजे रवाना होगी। गौरतलब है कि लंबे समय से देहरादून जाने वाले यात्री सिर्फ ट्रेन के भरोसे थे क्योंकि अंतर्जनपदीय बस संचालन में भी देहरादून के लिए रोडवेज की बसों का संचालन हल्द्वानी से नहीं था लिहाजा अब दिल्ली रूट पर बसों के संचालन के बाद देहरादून के लिए तीन बसों को नियमित तौर पर चलाया जाएगा फिलहाल रोडवेज सामान्य बसों को इस रूट पर चला रहा है मुख्यालय द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद हाईटेक और वोल्वो बसों को भी चलाया जाएगा।

शेयर करें..