50 ग्राम स्मैक संग बरेली का युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस विभाग की एएनटीएफ टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक बरेली के एक युवक से स्मैक लाकर उसे रुद्रपुर में एक युवक को बेचता था। पुलिस ने स्मैक की सप्लाई करने और खरीदने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस की एएनटीएफ टीम को रुद्रपुर में स्मैक की खेप लेकर आने की सूचना मिली। सूचना पर एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ग्राम लंबाबड़ के पास पुलिस ने एक बाइक को रोककर तलाशी ली। बाइक चालक मोहम्मद उमर निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाड़े थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी के पास से 50.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उमर ने कहा वह फतेहगंज बरेली निवासी इमरान से स्मैक लेकर आया था। जिसे अमरपुर रुद्रपुर निवासी मोंटी मनप्रीत को देनी थी। पुलिस ने उमर के साथ इमरान और मनप्रीत के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।