ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रुडकी। अकौड़ा खुर्द और कुड़ी नैतवाला के बीच रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पहने कपड़ो से उसका पर्स मिला। आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त अंकित (20) पुत्र जोगेंद्र निवासी अकौड़ा खुर्द के रूप में हुई। इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई। पिता ने बताया कि अंकित घर से नाराज होकर रात में निकल गया था।