
देहरादून। बेस्ट रिसर्च पब्लिकेशन के लिए उत्तराखंड गवर्नर अवार्ड के आवेदन दून विवि में शुरू हो गए हैं। इसमें एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक पब्लिश रिसर्च पेपर शामिल किए जाएंगे। दून विवि की वीसी डा. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि पिछले दो साल कोविड के चलते ये अवार्ड्स नहीं दिए जा सके। इस बार साइंस और टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज के साथ-साथ परफॉर्मिंग आर्ट्स व फोक थिएटर के रिसर्चरस को ये अवार्ड दिया जाएगा। इसमें केवल राज्य के विवि या कालेज से ही संबंधित रिसर्चर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए दून यूनिवर्सिटी की अधिकारी वेबसाइट (www.doonuniversity.ac.in) पर आवेदन व अन्य जानकारियां मिल सकती हैं। इसके अलावा दून विश्वविद्यालय की ऑफिशियल ईमेल आईडी (ricell@doonuniversity.ac.in) पर रिसर्च पेपर को पीडीएफ फॉर्मेट में भेज कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने एवं संबंधित पेपर की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। आयोजन समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति के अलावा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय एवं पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के कुलपति भी सदस्य हैं।

