डीजीसीए की टीम ने किया हेली कंपनियों का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेली कम्पनियों के ऑपरेशन, सेफ्टी चेकिंग आदि अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने डीजीसीए की टीम केदारघाटी पहुंची। इस दौरान उन्होंने सभी हेली कंपनियों को बरसात में सावधानी बरतते हुए फ्लाइंग करने के निर्देश दिए। मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने हेली कंपनियों का निरीक्षण किया। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही लगातार हो रही बरसात में हेली कंपनियों के फ्लाइंग करने पर डीजीसीए ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीजीसीए की चार सदस्यीय टीम द्वारा सभी नौ हेली कम्पनियों के हेलीपैड पर ऑपरेशन, सेफ्टी, डेली सटल रिपोर्ट, टेक्निकल आदि निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार डिप्टी डायरेक्ट दिलीप छाबड़ा के निर्देशन में फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर द्वारा सभी हेली कम्पनी में ऑपरेशन, सेफ्टी चैकिंग की गई। साथ हेली कम्पनियों को बरसात में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!