
विकासनगर। ग्राम सभा अटकफार्म के कैंचीवाला में चल रहे पंद्रह दिवसीय भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में 20 युवक और 20 युवतियों को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। प्रशिक्षण अवधि में की गई विभिन्न गतिविधियों के आधार पर प्रियांशु प्रथम, अमर सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में शीतल प्रथम और बबीता दूसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी ने कहा कि युवाओं का शारीरिक तौर पर फिट रहना जरूरी है। स्वस्थ और तंदुरस्त युवा ही समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखेदव फर्सवाण ने कहा कि प्रशिक्षण और खेलकूद के माध्यम से युवाओं को नशे की लत से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी युवाओं को अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता देवी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार फोनिया, राम सिंह, रिजवान, देव सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।
