20 हजार ₹ की अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।

18 सितम्बर, रविवार को तिलकराम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा मासी रोड त्याड गाँव के पास चेकिंग के दौरान यशपाल सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम सिलंगा थाना गैरसैण जिला चमोली के कब्जे से 29 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत – 20,000 रु0) लगभग बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त, आरक्षी प्रदीप रौतेला, आरक्षी रजनीश वर्मा शामिल रहे।