जौनसारी गाथाओं पर आधारित मोनिया हारूल धमाका का हुआ विमोचन

देहरादून। जौनसारी पौराणिक गाथाओं पर आधारित मोनिया हारूल धमाका का रविवार को विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक सूक्ष्‍म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयुध निर्माणी के कनिष्‍ठ कार्य प्र‍बंधक अमर सिंह नेगी ने बतौर मुख्‍य अतिथि इस अवसर पर कहा कि रियांश फिल्‍म के बैनर तले बनाए गये इस जौनसारी पारम्परिक हारूल के माध्‍यम से गायक नीटू राठौर और सतवीर चौहान ने जौनसार के पौराणि‍क संस्‍कृति से वर्तमान पीढी को रूबरू कराने की कोशिश की है। उन्‍होंने कहा कि नीटू राठौर और सतवीर चौहान इस क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार हैं और इनका यह बेहतरीन प्रयास है।

इस अवसर पर गायक नीटू राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मोनिया हारूल धमाका की शूटिंग दातनू, छौटऊ, चकराता, माक्‍टी, सहिया आदि स्‍थानों पर की गयी। इसके द्वारा उत्‍तराखण्‍ड के जौनसार क्षेत्र की खूबसूरती से भी आम आदमी को परिचित कराने की कोशिश की गयी। उन्‍होंने जौनसारी नृत्‍य और गीत का एक अनूठा संगम है यह मोनिया हारूल धमाका। गायक सतवीर चौहान ने बताया कि हारूल जौनसार का एक ऐसा गीत है जिसमें यहां के वीरों का वर्णन किया जाता है और इसको सामूहिक रूप से गाया जाता है। उन्‍होंने कहा कि यह हमारा प्रयास लोगों को खूब भा रहा है। इस अवसर पर जालम सिंह नेगी, कांति पंवार, सुरेश जोशी, वीरेन्‍द्र तोमर, सुन्‍दर सिंह रावत, महेन्‍दे चौहान, धीरेन्‍द्र बागड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!