केदारनाथ तीर्थपुरोहितों ज्ञापन देकर मंदिर में सोना लगाने के काम को रोकने की करी मांग

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ तीर्थपुरोहितों ने बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ को ज्ञापन देकर मंदिर में सोना लगाने के काम को रोकने की मांग की है साथ ही तीर्थपुरोहितों से बैठक करते हुए उन्हें विश्वास में लेकर ही आगे कार्य करने की मांग की गई। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह को दिए ज्ञापन में केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ मोक्ष धाम है, केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोना धातु अलंकृत करना हक हकूकधारियों के साथ ही परम्पराओं के विरुद्ध है। बिना हक हकूकधारियों एवं तीर्थपुरोहितों को विश्वास में लेकर किए जा रहे कार्य का विरोध किया जाएगा। उन्होंने शीघ्र इस कार्य को रोकने की मांग की। इधर, बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीर्थपुरोहित अपनी कोई बात रखना चाहते हैं तो इसके लिए उनके साथ वार्ता की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!