पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भर्ती घोटालों की एसटीएफ जांच पर जताया भरोसा

पौड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि धामी सरकार का नेतृत्व प्रदेश हित में है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियों को भी गिनाया। कहा कि उत्तराखंड में लगातार पलायन रोकना उनकी प्रमुख नीतियों में से एक था। जिसके लिए पलायन आयोग का गठन भी किया गया। कहा आयोग के उपाध्यक्ष बेहद काबिल अफसर हैं। पलायन को रोकने के लिये लगातार अध्ययन किया जा रहा है व ठोस नीतियों का निर्धारण किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कांडोलिया पार्क का निरीक्षण किया। कहा कि मेरी इस यात्रा का राजनीतिक मतलब ना निकाला जाए। कहा कि पौड़ी में की गई मेरे कार्यकाल के दौरान की गई घोषणा को पूरा करने के लिये सीएम से वार्ता की जायेगी। इस दौरान उन्होंने भर्ती घोटाले की जांच को सही बताया। कहा कि हम सीबीआई जांच के विरोधी नही है लेकिन एसटीएफ अच्छा काम कर रही है।