मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया : शादाब शम्स

रुड़की। उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त चैयरमेन बुधवार को दरगाह साबिर पाक पहुंचे। उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी, गुल पोशी कर अमनो अमान की दुआ मांगी। कलियर को लेकर दिए बयान पर हुए विवाद के मामले में उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है। वक्फ बोर्ड के चैयरमेन शादाब शम्स के कलियर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह दरगाह पिरान कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में हाजिरी देने से पूर्व दरगाह कार्यालय में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक विधानसभा क्षेत्र और एक गांव का नाम है। पिरान कलियर में जो भी अनैतिक कार्य हो रहे हैं। उन्हीं को लेकर कहा था कि यहां सफाई की जरूरत है। आसपास क्षेत्र में जो भी नशा तस्करी व अन्य अनैतिक कार्य संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर दरगाह पिरान कलियर की गरिमा भंग हो रही है। कहा कि जो लोग दरगाह शरीफ को लेकर उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, ऐसे लोगों को वह कहना चाहते हैं कि दरगाह साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है। उनके पास आज जो कुछ भी है वह सब इसी दर से हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि वह राजनीति से ऊपर उठकर कलियर क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए कार्य करें।