सड़क सही न हुई तो क्षेत्र के लोग करेंगे आंदोलन

चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर-टमटकांडे-नौली मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरित अधिकारी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने मोटर मार्ग सही न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीते कई सालों से पंचेश्वर-टमटकांडे-भराड़ी-क्वै