
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा के जन्मदिन के अवसर पर उनके कैंप कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। विधायक ने कहा कि इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई और नहीं हो सकता कि आप किसी का जीवन बचाने के लिए काम कर रहे हैं। गंगनहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित शिविर में रक्तदान कर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमारे ओर से दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाने के काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि अपने हर खुशी के अवसर पर या समय-समय पर रक्तदान करें और पुण्यलाभ कमाने के साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखें। कार्यक्रम में नगर के करीब 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर विधायक प्रदीप बत्रा को 53वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने नगरवासियों का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का भरपूर प्यार उन्हें 20 वर्षों में मिल रहा है। जिसके वह सदा आभारी रहेंगे।



