बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को किया सम्मानित
नई टिहरी। श्री चन्द्रवदनी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ ने मेधावियों को पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और 11 हजार राशि का चेक प्रदान किया। सोमवार को सिद्धपीठ चंद्रवदनी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चन्द्रवदनी मंदिर प्रबंध समिति की ओर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले देवप्रयाग ब्लॉक के 13 छात्र-छात्राओं को श्री चंद्रवदनी सरस्वती सम्मान से पुरस्कृत किया गया। मेधावीओं को बीईओ श्रीकांत पुरोहित ने प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व 11 हजार राशि का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली सविमइंका देवप्रयाग की साक्षी मिश्रा, राइंका चमराड़ा देवी के रितेश सिंह, बदरी बिष्ट विद्या सरोवर इंटर कॉलेज, पौड़ीखाल के अर्जुन सिंह, मोहिता बागड़ी, किरन पंवार, चंद्रवदनी पब्लिक स्कूल की सिमरन पुंडीर, अंकित चौहान सहित इंटर बोर्ड परीक्षा में सविमंइंका देवप्रयाग की अदिति मेवाडगुरु, अक्षित टोडरिया, राइंका पौड़ीखाल की कोमल व अमन कठैत, बीवीएस स्कूल पौड़ीखाल की साक्षी, सिद्धार्थ डंगवाल को ब्लॉक में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दाताराम भट्ट ने पुरस्कृत मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार दिया जाएगा। मंदिर समिति प्रबंधक डीपी भट्ट ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर ज्येष्ठ उपप्रमुख विजयपाल सिंह पंवार, समिति उपाध्यक्ष शक्ति प्रसाद भट्ट, सचिव इंद्र भूषण, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद भट्ट, ग्राम प्रधान पुजारगांव अंकित भट्ट, ग्राप्र पवेला संगीता देवी, सीआरसी कुशाल सिंह बिष्ट, बीआरसी राकेश आदि मौजूद रहे।