महिलाओं को दी गई पोषण माह की जानकारी

काशीपुर। जसपुर खुर्द स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं की बैठक हुई। इस दौरान सभी महिलाओं को पोषण माह की जानकारी दी गई। जागरूकता रैली भी निकाली गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में महिलाओं को बीएचएसएनडी टीकाकरण की जानकारी दी गई। बैठक में गर्भवती एवं धात्री और 5 वर्ष के बच्चों की माताएं मौजूद रहीं। बताया गया कि गर्भावस्था में टीटी का टीका महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए बहुत जरूरी होता है और सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण के साथ ही पौष्टिक व्यंजनों के विषय पर भी जानकारी दी गई। कहा कि गर्भवती गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को खाने में सभी छह पोषक तत्व को शामिल करना चाहिए। उससे महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ व रोग मुक्त रहेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के दो फॉर्म भरे गए और नंदा गौरा योजना का एक फॉर्म भरा गया। इस दौरान पांच बच्चों का वजन भी किया गया। जो सामान्य श्रेणी में मिले। बैठक में सुपरवाइजर जानकी कश्यप, नीलम ध्यानी, वंदना कौर, विनीत कौर, बीना काला, ममता नेगी, एलीस, दीपा, ममता बिष्ट, मुस्कान आदि मौजूद रहे।