बाइक की टक्कर से आठ वर्षीय बच्ची घायल
रुड़की। बाइक सवार की टक्कर से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। दुर्घटना का जिम्मेदार युवक लक्सर में चीनी मिल की रिहायशी कालोनी का बताया जा रहा है। यह हादसा शनिवार को जब आठ साल की सावी को उसकी नानी सुमन स्कूल से घर ला रही थी। एसडीएम की कोठी के पास बाइक सवार ने सावी को टक्कर मार दी। इससे सावी को गहरी चोट लगी। परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए नगर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। डॉक्टर बच्ची की हालत गंभीर बताकर इलाज कर रहे हैं। मूल रूप से सहारनपुर के शेरपुर गांव निवासी प्रताप सिंह होमगार्ड में नौकरी करते हैं। वे लक्सर में बिजलीघर के पास मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं। करीब दो साल पहले उनकी शादीशुदा बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने दस साल की अपनी धेवती (बेटी की बेटी) सावी को अपने पास रख लिया था। वे सावी को नगर के एक स्कूल में पढ़ा रहे है।