
प्रदेश भर में आज 928 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है इसी के साथ प्रदेश भर में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45332 पहुंच चुका है आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक संक्रमित मरीज देहरादून से सामने आए हैं देहरादून में आज 203 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि उधम सिंह नगर में 117 हरिद्वार में 87 नैनीताल में 173 पौड़ी गढ़वाल में 107 अल्मोड़ा में 51 बागेश्वर में 21 चमोली में 65 चंपावत 30 पिथौरागढ़ में चार रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 33 जबकि उत्तरकाशी में 24 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है अब तक प्रदेश भर में 33642 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं आज प्रदेश भर में 1488 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई अब तक कोरोना संक्रमित 555 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।


