महापुरुषों के योगदान को कभी नहीं भूल सकते : शशांक रावत

देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक, घंटाघर स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, राजपुर रोड में स्वामी विवेकानंद और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से कोई भी व्यक्ति बहुत कुछ सीख सकता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता। उन्होंने कहा हमे इन महापुरुषों के सिद्धांतों पर अमल कर देश और समाज का निर्माण करना है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, विपुल मैंदोली, रवि पाल, दिव्या राणा, विमल चौधरी, आशीष रावत, महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, कुलदीप पंत, पंख बिष्ट, आदेश कठैत, गौरव सिंह, विवेकदीप सिंह, साहिल बेलवाल, वासु शर्मा, समर गुप्ता आदि मौजूद रहे।